पत्नी बहुत झगड़ालू है, मुझे वीआरएस दे दो, अब नहीं कर पाऊंगा पुलिस की नौकरी

420
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

पत्नी के रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर एक सिपाही ने एसएसपी से मुलाकात कर वीआरएस की मांग की है। कहा कि वह पत्नी के तानों से परेशान है। आये दिन किसी न किसी बात पर झगड़ती है। उसके मायके वालों से जान का खतरा है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

सिपाही ब्रजभूषण वर्मा ने बताया कि उसकी शादी को अरसा हो गया। शादी से लेकर आज तक पत्नी रोज किसी न किसी बात पर झगड़ती है। सुभाषनगर निवासी उसके मायके पक्ष के लोग उसका साथ देते हैं। मुझे मारने-पीटने के लिए आ जाते हैं जिससे विवाद तूल पकड़ने लगता है। इसी वजह से वह पत्नी के मायके के लोगों को अपने घर आने से मना करता है तो वह लोग वह लोग झूठे मुकदमे में फंसवाने की धमकी देते हैं। इन कारणों से दिमाग में इतनी टेंशन हो गई कि वह बीमार हो गया। उसकी शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह पुलिस की नौकरी कर सके। वह इलाज भी करा रहा है। इसी कारण से वह वीआरएस लेना चाहता है। सिपाही ने एसएसपी से कहा कि अगर उसकी मौत पहले होती है तो उसकी मौत की जिम्मेदार पत्नी के अलावा उसके मायके वाले होंगे। इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिये है।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]