उत्तराखंड के ऋषिकेश में रविवार से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की शुरुआत हो गई। यह महोत्सव स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में 9 से 15 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।
महोत्सव के पहले दिन साधकों ने आईसीसी चैंपियनशिप में भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना की। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, और आज भारतीय टीम दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि यह महोत्सव पिछले 36 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में भारत के अलावा मैक्सिको, नॉर्वे, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, स्विट्जरलैंड, ब्राजील, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूके, और अमेरिका जैसे देशों के योगाचार्य और योग जिज्ञासु हिस्सा लेंगे।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











