न्यूज़ जंक्शन 24, बरेली।
युवा आईपीएस रोहित सजवान जिले के नए एसएसपी होंगे। देर रात शासन ने उन्हें महाराजगंज से यहां तबादला कर दिया है। रोहित दो साल पहले बरेली में एसपी सिटी रह चुके हैं। वहीं, अब तक शैलेश कुमार पांडेय का गोंडा तबादला कर दिया गया है।
शासन ने रविवार देर रात 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। इसमें 2013 बैच के आईपीएस रोहित सिंह सजवान को बरेली का नया कप्तान बनाया गया है। उन्होंने बतौर एसपी सिटी बरेली में शानदार पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें गोरखपुर भेजा गया था। गोरखपुर के बाद महाराजगंज रोहित सिंह सजवान का एसएसपी की जिम्मेदारी वाला पहला जिला था। दो साल बाद ही उन्हें बरेली जैसे बड़े जिले की कमान दी गई है। अनुभव कम होने के बावजूद भी सरकार ने उन पर बरेली जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी का भरोसा जताया है। एसपी रोहित सिंह ने बताया कि सोमवार को बरेली आ कर चार्ज लेंगे।
भाजपा नेताओं से तालमेल नहीं बैठा पाए शैलेश
बरेली में एक साल से ज्यादा अपना शानदार समय पूरा करने वाले शैलेश कुमार पांडेय तेजतर्रार कप्तान रहे हैं। मेहनत और ईमानदारी के बल पर उन्होंने बरेली में पिछले एक साल में कोई बड़ा बवाल नहीं होने दिया। जम्मू कश्मीर, राम मंदिर, सीएए समेत तमाम मामलों में बरेली में शांति व्यवस्था बनी रही लेकिन भाजपा के नेताओं, सांसद और विधायकों से तारतम्य बैठाने में एसएसपी नाकाम रहे। यही वजह है कि उन्हें बरेली जैसे बड़े जिले के बाद गोंडा भेजा गया है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं।