उत्तराखंड के देहरादून जिले के त्यूनी क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां उत्तरकाशी जिले का एक युवक टोंस नदी में बह गया। यह घटना हनोल मंदिर के पास हुई, जो क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान जखोल निवासी दिनेश पुत्र हरिपाल के रूप में हुई है। दिनेश हनोल मंदिर दर्शन के लिए गया था और वहां वह टोंस नदी के किनारे पहुंचा। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठा, जिसके चलते वह नदी की तेज धारा में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मोरी के एसओ, एसडीआरएफ टीम और उत्तरकाशी से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel










