पंचायत चुनावः ई-व्‍यवस्‍था से पारदर्शिता की पहल, रेंडमाइजेशन की गई वीडियो रिकॉर्डिंग

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से देहरादून जिले में मतदान कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन मंगलवार, 1 जुलाई को किया गया। यह प्रक्रिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (कार्मिक) अभिनव शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

सॉफ्टवेयर के माध्यम से संपन्न इस प्रक्रिया में जिले के 14,000 पात्र कार्मिकों के डेटाबेस से कुल 7,560 कार्मिकों का चयन किया गया, जिसमें 25 प्रतिशत रिजर्व कार्मिक भी शामिल हैं। चयनित कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी दोनों सम्मिलित हैं।

देहरादून जनपद के छह विकास खंडों में कुल 1,090 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। पहले रेंडमाइजेशन के आधार पर 1,512 मतदान दल गठित किए गए हैं, जिनमें चयनित 7,560 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चयनित पीठासीन अधिकारियों को 6 जुलाई और प्रथम मतदान अधिकारियों को 7 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी कराई गई।

उल्लेखनीय है कि आगामी दूसरे रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को संबंधित ब्लॉकों का आवंटन किया जाएगा तथा मतदान दलों का अंतिम गठन किया जाएगा। प्रत्येक मतदान दल में द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाएगी, जिससे लैंगिक संतुलन और महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।