न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर से होने वाले कुमाँऊ जोन की टीमो के मध्य लीग मैच के लिये 17 सदस्यी टीम का चयन कर लिया गया है। टीम 7 दिसंबर से हलद्वानी में होने वाले लीग मैचों में हिस्सा लेंगी।
टीम में यह हैं शामिल—
कमल कांडपाल, अर्पित रैक्वाल, आशीष बिष्ट, शुभम बिष्ट,मुकेश लटवाल, करन भाकुनी, सूरज सिंह नयाल, रक्षित रावत, गौरव जोशी, संदीप नेगी, सौरभ भंडारी, अमित सिंह मेहरा, करन बिष्ट,गिरीश गोस्वामी,तनिष्क बिष्ट, दीपक रौतेला, चेतन बिष्ट टीम का मैनेजर भरत अधिकारी को बनाया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











