न्यूज जंक्शन 24, रामनगर। यूपी के बरेली जिले के इज्जतनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर में रामनगर के पांच लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
इज्जतनगर के बिलवा पुल पर यह हादसा हुआ। हादसे का शिकार लोग दरगाह पर हाजिरी देने के लिए जा रहे थे। कार का टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
मृतकों की पहचान शकील अहमद उम्र 37 वर्ष निवासी भवानी गड्ढा रामनगर, मुजम्मिल उम्र 36 वर्ष निवासी छप्पर वाली गली रामनगर, मोहम्मद ताहिर उम्र 40 वर्ष निवासी भवानी आबकारी रामनगर, मोहम्मद इमरान उम्र 38 वर्ष निवासी रेलवे पड़ाव कालोनी रामनगर, मोहम्मद फरीद उम्र 36 वर्ष निवासी इंद्रा नगर रामनगर के रूप में हुई है।



Subscribe Our Channel











