न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : रचनात्मक क्षेत्र में लगातार काम करने वाले भारत विकास परिषद ने शनिवार को भारत को जानो प्रतियोगिता कराई। जिसमें स्थानीय स्तर पर करीब दस हजार और प्रान्त स्तर पर करीब 50 हजार छात्र इसमें बैठे। प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ विनय खुल्लर ने कहा कि जिस देश मे हम रहते हैं, उस देश का इतिहास-भूगोल हमारी पीढ़ी का जानना जरूरी है। इसी के निमित्त इस तरह के आयोजन कराए जाते हैं।
शनिवार को भारत विकास परिषद की शाखा काठगोदाम की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता कराई गई। परीक्षा 28 विद्यालय में हुई। जिसमें निर्मला कान्वेंट, केवीन्स पब्लिक, इंपेरेशान, सेंट पोल्स, सेन तेरेसा, जी आई सी काठगोदाम, पर्वत पब्लिक स्कूल, खालसा गर्ल्स कॉलेज, दून पब्लिक स्कूल, ललित आर्य महिला, शिवालिक इंटरनेशनल, सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय आदि प्रमुख स्कूल रहे। इन स्कूलों के करीब 10 हजार बच्चो ने लिखित परीक्षा दी। ये जानकारी अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी एवं संयोजका नीलम शर्मा ने दी।
प्रांतीय संगठन मन्त्री डॉ विनय खुल्लर ने बताया प्रान्त में आज एक साथ 20 शाखाओ में लगभग 50,000 छात्रों ने लिखित परीक्षा दी इनमे जो शाखा स्तर पे विजयी होंगे वो प्रान्त स्तर पे प्रश्न मंच में जायेंगे एवं प्रान्त से रिजनल स्तर एवं अंत में राष्ट्रीय स्तर पे जायेंगे।
इस परीक्षा को सम्पन कराने में सचिव रश्मि जैन, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, राजीव रावत, कनिका बामेटा, सुजाता माहेश्वरी, अलका महवश्वरी, जीतेन्द्र दिरोलिया, गरिमा विशाल सिंघल, रेणुका, पारुल अग्रवाल, आर पी सिंह, सुशील मित्तल आदि ने सहयोग किया।