दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर अब लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना, केजरीवाल सरकार का फैसला

314
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, दिल्ली।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वारस महामारी भयानक रूप ले चुकी है। संक्रमण से होने वाली मौत के मामले में 24 घंटे में नया रिकॉर्ड बना है। बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई। वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब राजधानी में मास्क न पहनने वालों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अभी तक जुर्माना राशि 500 रुपये थी। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है। वह मास्क नहीं पहनने वालों से 2000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।