न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : हल्द्वानी नगर निगम में कोरोना काल के दौरान हुई खरीद में बडे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता व मंडी के पूर्व सभापति सुमित हिर्देश ने मामला उजागर किया है। कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने प्रेस वार्ता करते हुए आरटीआई से मांगी गई जानकारी को सार्वजनिक करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर पहले ही कांग्रेस लगातार धरना प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन अब सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी ने नगर निगम के भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे को खोल दिया है। सुमित हृदयेश ने बताया की कोरोना काल के दौरान नगर निगम द्वारा खरीदे गए मास्क, सैनिटाइजर, बॉडी प्रोटेक्शन किट, ग्लव्स 5 गुने से लेकर 10 गुना अधिक रकम में खरीदी गई है। यही नहीं 90 पैसे में मिलने वाला सर्जिकल मास्क ₹10 में खरीदा गया है, जिससे नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। सुमित हृदयेश ने कहा कि इस सरकार पर भ्रष्टाचार की जांच करने का उनको कोई भरोसा नहीं है इसलिए अब कांग्रेस इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
90 पैसे का सर्जिकल मास्क खरीदा गया 10 रुपये में। आरटीआई की सूचना में मांगी जानकारी का किया खुलासा
Sorry, there was a YouTube error.