न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां के वेदांत घाट पर परिजनों के साथ पहुंची 5 वर्षीय मासूम बच्ची गंगा में डूब गई। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस एसडीआरएफ के साथ बच्ची की तलाश में सर्च अभियान चला रही है।
दिल्ली के अशोक नगर से ऋषिकेश घूमने आया एक परिवार गंगा स्नान करने के लिए शीशम झाड़ी स्थित वेदांत घाट पर पंहुचा था, जहां पर पिता का हाथ थामे 5 वर्ष की एक बच्ची का अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह गंगा की तेज धारा में बह गई। देखते ही देखते बच्ची आंखों से ओझल हो गई, बच्ची को गंगा में डूबते देख आसपास चीख-पुकार मच गई।
इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ को बुलाया गया, जिसके बाद एसडीआरएफ ढलवाला की टीम द्वारा गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम ने बताया कि यह परिवार दिल्ली के अशोक नगर से यहां पहुंचे थे। डूबी हुई बच्ची का नाम आशी और पिता का नाम अमरनाथ है।







