धोराडाम से आ रही थी नशे की खेप, लालकुआं पुलिस को लगी भनक। फेल किया मिशन

192
खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत लालकुआं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जबकि चार तस्कर मौके पर अपनी बाइकों को छोड़कर फरार हो गए पुलिस ने तस्करों की बाइकों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है तथा फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाल सुधीर कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बिन्दुखत्ता के बोड़खत्ता को जाने वाली तिराहे पर चलाए गए। सघन चेकिंग अभियान कुछ लोग बाइक पर आते दिखाई दिए, जिन को देखते ही पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। परंतु पुलिस को देखते ही बाइक सवार मौके पर अपनी बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस टीम ने तत्परता के साथ दो शराब तस्करों को दबोच लिया। जिनके पास से 480 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम रोशन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह और सरवन सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी धौरा टांडा किच्छा बताया। कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया पकड़े गए दोनों युवक पेशेवर शराब तस्कर है जो धौरा टांडा से बिंदुखत्ता क्षेत्र में शराब की तस्करी करते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की निशानदेही पर अन्य चार युवकों की तलाश भी की जा रही है जल्द ही वह पुलिस की सलाखों के पीछे होंगे उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में प्रमुख रूप से पुलिस उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।