संत निरंकारी मिशन की पर्यावरण की दिशा में एक अच्छी पहल, पढ़िये क्या किया

282
खबर शेयर करें -

 

स्वीटी अनेजा, लालकुआं।

संत निरंकारी मिशन ने अपने आराध्य सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय स्तर पर चलाए जा रहे तीन दिवसीय वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान के तहत आज हल्दूचौड़ के गोपी पुरम स्थित शिव मंदिर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया संत निरंकारी मिशन के इस अभियान की शुरुआत ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी ने की
संत निरंकारी मिशन के स्थानीय प्रबंधक प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में मिशन हर वर्ष यह अभियान चलाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिशन की मुखिया माता सुदीक्षा द्वारा भक्ति एवं सेवा के द्वारा लोगों को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि मिशन ने वृक्ष लगाए हर परिवार प्रकृति को दे उपहार का नारा देकर पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाया है।
इस अवसर पर नवीन कफल्टिया रवि यादव, विष्णु हरि जी, धर्मेंद्र, जितेंद्र सरना, इंद्रजीत सरना यमुना यादव महेश उप्रेती समेत अनेकों लोग मौजूद थे।