न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।
नैनीताल के मल्लीताल बाजार में देर रात को भीषण अग्निकांड हो गया। जिसमें एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। बुजुर्ग दिव्यांग था, जिसके चलते वह कमरे से नहीं निकल सका।
बड़ा बाजार में मामू स्वीट्स की ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरा घर राख हो गया। आग करीब ढाई बजे लगी। चोमंजिला मकान के दूसरे मंजिल में लगी आग से अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायर अफसर चंदन राम आर्य समेत दमकल कर्मचारियों की टीम तथा कोतवाली पुलिस के अलावा स्थानीय लोग पहुंचे और करीब एक घंटे में बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। मगर बजुर्ग 64 वर्षीय रवींद्र सिंह बिष्ट को आग की लपटों में घिर जाने की वजह से नहीं बचाया जा सका। बताया जाता है कि मृतक दिव्यांग थे, इसलिए नहीं निकल पाए। जबकि मकान मालिक हरेंद्र बिष्ट व एक अन्य भी झुलसे हैं। दोनों को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एफएसओ के अनुसार प्रथमदृष्टया आग की वजह हीटर व ब्लोअर से शॉर्ट सर्किट होना रहा है। दमकल की सक्रियता की वजह से आसपास के अन्य मकान, दुकान के साथ पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भी जलने से बच गई।