गाय से टकराकर ट्रैक पर 22 किमी तक उल्टी दौड़ी ट्रेन, मिट्टी और बजरी डालकर रोका गया बड़ा हादसा, देखें वीडियो

236
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । दिल्ली से यात्रियों को लेकर उत्तराखंड के टनकपुर पहुंची पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस अचानक उल्टी दौड़ पड़ी। घटना का पता चलते ही रेलवे अफसरों और यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन अलर्ट जारी करते हुए टनकपुर से खटीमा तक फाटकों को बंद कराया गया।

ट्रेन के दस डिब्बे, इंजन व यात्रियों को लेकर ट्रेन करीब 22 किलोमीटर दूर चकरपुर तक उल्टी दाैड़ती रही। टनकपुर से सात किमी दूर बनबसा स्टेशन पर ट्रेक पर पत्थर डालकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन पत्थरों को तोड़ती हुई आगे बढ़ गई। फिर चकरपुर-खटीमा के बीच ट्रैक पर मिट्टी और बजरी डालकर किसी तरह ट्रेन को रोका गया। बताया गया कि टनकपुर स्टेशन से एक किमी पहले होम सिग्नल के पास गाय के ट्रेन की चपेट में आने के बाद ट्रेन में ब्रेक नहीं लगा और यह अचानक पीछे की ओर दौड़ने लगी। रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के वक्त ट्रेन में 64 यात्री थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। चकरपुर से सभी यात्रियों को बसों से टनकपुर भेजा गया। फिलहाल मामले में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को संस्पेंड कर दिया गया है।