13 महीने में आठ बार मां बन गई महिला, फिर भी है बिना बच्चों वाली। मामला खुला तो सरकार भी हैरान

185
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, मुजफ्फरपुर : पैसे के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसकी बानगी बिहार में सामने आई है। एक महिला जननी सुरक्षा योजना का पैसा पाने के लिए 13 महीने में आठ बार मां बन गई और हर बार योजना का पैसा हड़पती गई। मगर हैरानी की बात यह है कि उक्त महिला आज भी बिना बच्चों के है यानी उसके बच्चा आज तक नहीं हुआ है। यह सारा खेल कागजों में खेला गया। इस मोटी कमाई के गेम में एक नहीं बल्कि कई महिलाएं शामिल हैं।
बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाली जननी बाल सुरक्षा योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई जांच में खुलासा हुआ है कि शांति देवी को नौ माह में पांच बार और सोनिया देवी को बीते पांच माह में चार बार 1400 रुपये का भुगतान हुआ है। यही नहीं गांव की लीला देवी पिछले 13 महीने में आठ बार मां बन गई। छोटी कोठिया गांव की पड़ताल में वहां आधा दर्जन महिलाओं के नाम सामने आए हैं। जिनके नाम से सरकारी रकम ही निकासी हुई है। मामला खुलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में तो हड़कंप मचा ही है, सरकार हिल गई है। मुजफ्फरनगर के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ङ्क्षसह ने जांच टीम गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुशहरी पीएचसी प्रभारी से पूरी रिपोर्ट तलब की है। खुलासा हुआ है कि इस फर्जीबाड़े का खेल 2018 से इस तरह का खेल चल रहा है।