हल्द्वानी में ‘आप’ को मिली बड़ी सफलता, कुमाऊं के बड़े कारोबारी ने ली सदस्यता।

233
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।

आम आदमी पार्टी को नैनीताल जिले में बड़ी सफलता मिली पूर्व में चुनाव लड़ चुके कुमाऊं के प्रमुख कारोबारी शकील अहमद केके ने आप की सदस्यता ग्रहण कर ली है। केके को दिल्ली संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने रामनगर में सदस्यता ग्रहण कराई।

शकील अहमद केके कुमाऊं के प्रमुख जूता और कपड़ा कारोबारी हैं। वह राज्य गठन से पूर्व समाजवादी पार्टी के नैनीताल के जिला अध्यक्ष रहे। उस वक्त उनकी सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से काफी निकटता थी। राज्य गठन के बाद उन्होंने कांग्रेसी ज्वाइन कर ली और लंबे समय तक पार्टी में काम किया। मगर बसपा नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दकी के कहने पर केके को बसपा ने टिकट दे दिया और विधानसभा का चुनाव लड़े। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष से निकटता के चलते केके पर लंबे समय से डोरे डाले जा रहे थे। जिसमें केके ने ज्वाइनिंग के लिए हां कर दिया। बुधवार को रामनगर ढिकुली में उनको आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करा दी गई। उनके साथ उनके पुत्र व एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव रहे जरियाब सिद्दीकी ने भी सदस्यता ले ली। कुमाऊं में एक बड़ा मुश्लिम चेहरा मिलने से आप कार्यकर्ता काफी खुश है।