दुष्कर्म पीड़िता का सही निकला आरोप, होटल में मिली भाजपा विधायक की आईडी। अब यह तैयारी

225
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप में कहा था कि विधायक नेगी उसको मसूरी ले गए थे और वहां एक होटल में कमरा बुक कराकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया। यह आरोप आज पुलिस की जांच में सही निकला।
पुलिस और जांच टीम शनिवार को मसूरी पहुंची। वहां पर उस होटल को जांचा गया, जहां दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया था कि होटल में वह ठहरे थे। टीम ने दो साल पहले की उस तिथि को निकलवाया तो आरोप सिद्ध हो गया। कमरे की बुकिंग में विधायक महेश नेगी के नाम की आईडी मिली है। आरोप के मुताबिक रजिस्टर बता रहा है कि उस तिथि को विधायक नेगी कमरे में ठहरे थे। पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि वह जांच टीम के साथ रहे। जिसमें होटल संचालक ने यह भी बताया कि विधायक को कमरा शूट नहीं किया तो उसको बदला भी गया। जिस दिन विधायक यहां ठहरे थे, उनके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला भी साथ थी। डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि जांच चल रही है, तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।