हल्द्वानी : विधानसभा चुनाव समेत तमाम त्योहारों को देखते हुए अप पुलिस ने अपनी शक्ति शुरू कर दी है। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने साफ तौर पर निर्देश जारी किए हैं कि अगर किसी ने सोशल मीडिया का उपयोग समाज में द्वेष भावना फैलाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में किया तो उसका अंजाम बुरा होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के लिए चिन्हित किया जा रहा है और सोशल मीडिया सेल इस बात की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में नैनीताल जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं तेजतर्रार अधिकारी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा है कि किसी भी सोशल मीडिया या तकनीकी का उपयोग सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए किया जाना चाहिए। लेकिन कुछ लोग इसका उपयोग समाज मे नकारात्मकता फैलाने में कर रहे हैं। ऐसे लोग कानून की नजरों से बच नहीं सकते। इनको चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस इन पर सख्त कार्रवाई करेगी।


Subscribe Our Channel











