मुम्बई। लॉफ्टर चैलेंज और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शो के जाने-माने अभिनेता राजीव निगम के पुत्र देवराज का आज निधन हो गया। देवराज का सोमबार को ही जन्मदिन था, जिसे भव्यता से मनाने लेकर राजीव काफी उत्सुक थे और इसको मनाने की व्यापक स्तर पर तैयारी थी। उन्होंने इस दिन कोई शूटिंग न करने का भी फैसला निर्माता/ निर्देशकों को सुना दिया था। मगर भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था।
उन्होंने फेसबुक पर बहुत ही भावुक पोस्ट वायरल की है। जिसमे लिखा है कि आज मेरा बेटा मुझे छोड़ कर चला गया। वह भी ऐसे दिन जब उसका जन्मदिन था। केक काटने से पहले ही वह दुनिया से विदा ले गया। जन्मदिन पर बेटे के निधन ने राजीव को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया। बेटे के साथ फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा हैं-‘…पगले जन्मदिन पर ऐसा भी कोई गिफ्ट देता है, जैसा तुमने दिया है।’ राजीव के पोस्ट से उनके प्रशंसकों में भी जबरदस्त दुख है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel










