माफी मांगकर ससुराल से पत्नी को लाया घर, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

593
# son set fire to the father by pouring diesel
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। ससुराल में अपनी गलतियों की माफी मांगकर पत्नी को घर लाए पति ने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला (burnt alive and killed)। इससे पहले शुक्रवार सुबह और रात में उसकी जमकर पिटाई भी की। महिला अपनी जान न बचा सके, इसलिए सास ने घर में बाहर से ताला बंद कर लिया। पुलिस ने दहेज हत्या (burnt alive and killed) का मुकदमा दर्ज किया है।

कानपुर के नई बाजार मोहल्ला निवासी सुभाष रैदास गैस सर्विस सेंटर की दुकान में काम करता है। वह आए दिन नशे में अपनी पत्नी रूबी (24) के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान रूबी अपने मायके बरगदिया पुरवा मजरे सनगांव थाना थरियांव चली गई थी। 10 दिन पहले सुभाष उसे बुलाने ससुराल पहुंचा और घरवालों से माफी मांगकर उसे बुला लाया।

इसके बाद से फिर वह मारपीट कर रहा था। रूबी की मां फतेहपुर के खागा निवासी राजरानी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे दामाद सुभाष व उसकी मां जानकी देवी ने मिलकर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को कमरे में बंद करके पीटा। इसके बाद आंगन में ले जाकर आग लगाकर मार डाला (burnt alive and killed)। इस दौरान कोई मदद न मिल सके, इसलिए घर के बाहर दरवाजे में ताला बंद कर लिया। रूबी के मरने के बाद दरवाजा खुला तो आंगन में उसकी लाश पड़ी हुई थी, जबकि सुभाष घर के पीछे एक नाले में पड़ा मिला। सूचना पर सीओ जीडी मिश्रा, कोतवाल आनंद प्रकाश शुक्ल मौके पर पहुंचे और पति सुभाष को अस्पताल व शव को मोर्चरी भेजा।

रूबी की मां राजरानी की तहरीर पर सास जानकी देवी, दामाद सुभाष व जेठ फूलचंद्र पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व पति सुभाष व जानकी देवी द्वारा बेटी को आग लगाकर मार डालने (burnt alive and killed) का मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक खागा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच सीओ खागा करेंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।