दिल्ली के बाद अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम की धमकी, ईमेल से भेजी गई चिट्ठी

252
खबर शेयर करें -

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में बम की धमकी दी गई है। बताया गया है कि तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम लगाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

बीते दिनों से दिल्ली एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद प्रशासन में तहलका मच गया था। अभी इस मामले की जांच ही की जा रही थी कि अब गुजरात के अहमदाबाद में बम की धमकी मिली है।

यहां ई-मेल के जरिये तीन स्कूलों में बम लगाने की धमकी दी गई है। इससे पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।