अजितेश को जेल में ही मनानी पड़ेगी दिवाली, कोर्ट ने 18 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय की

191
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली

विधायक की बेटी साक्षी को भगाकर शादी करने के बाद वीडियो वायरल कर खुद की जान का खतरा बताकर चर्चा में आए अजितेश को इस बार की दिवाली जेल में ही मनानी होगी। एमआर को बंधक बनाने के मामले में मंगलवार को उनकी कोर्ट में पेशी हुई जिसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। कोर्ट ने 18 नवंबर की तारीख नियत की है।

2019 में एमआर एक होटल की पार्किंग में मारपीट, अपहरण के प्रयास के मामले में अजितेश को विगत दिनों प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। निचली कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। जिला जज ने सुनवाई को अर्जी अपर जिला जज तृतीय की कोर्ट में ट्रांसफर की है। कोर्ट ने सुनवाई को अब दिवाली के बाद 18 नवंबर को तारीख दी है। बता दें कि मामले में जब अजितेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब अजितेश की पत्नी साक्षी अपने तीन साल के बेटे के साथ थाने आई थीं। पुलिस से अजितेश को छोडऩे की गुहार लगाई थी। मुकदमे के वादी के सामने भी गिड़गिड़ाई थीं लेकिन वादी ने आरोपी अजितेश पर किसी भी तरह की ढिलाई व रहम न करने से इंकार कर दिया था।