गर्व है : अल्मोड़ा के बेटे लक्ष्य सेन ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में क्रिस्टो पोपोव को पटका, भारत का सीना चौड़ा

213
खबर शेयर करें -

ओडेनसे। भारत के उदयीमान शटलर और उत्तराखंड में अलमोडा जिले के बेटे लक्ष्य सेन ने लंबे समय बाद एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। लक्ष्य सेन ने डेनमार्क ओपन के पहले दौर में क्रिस्टो पोपोव को सीधे टक्कर में हरा दिया। पांच खिताब जीतने वाले 19 वर्षीय लक्ष्य सेन ने पोपोव को 21-9, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में उनका सामना डेनमार्क के हँस क्रिस्टियन्स सोल्वर्ग विटिंग्स और बेल्जियम के मेक्साइम मोरिल्स के बीच होगा। डेनमार्क ओपन सुपर 750 इस साल होने वाला एकमात्र टूनामेंट है क्योंकि विश्व बैडमिंटन महासंघ को कोविड-19 के कारण कई प्रतियोगिता रद करनी पड़ी। लक्ष्य सेन ने 36 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। सुपर-750 टूनामेंट 18 अक्टूबर को डेनमार्क में खेला जाना है।