चंद्रलोक हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सा शिविर में जांच कराने पहुंचे आंवला सांसद धर्मेंद्र

205
खबर शेयर करें -

बरेली। प्राइमरी स्कूल चनेहटी पर वीर शक्ति युवा सेवा समिति, बरेली के सौजन्य से चंद्रलोक हॉस्पिटल द्वारा आंखों के मोतियाबिंद का एक विशाल चिकित्सा शिविर 8 दिसंबर 2019 को सुबह 10 बजे से लगाया गया।

शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों की आंखों से सम्बंधित अनेकों बीमारियों की निशुल्क जांच की गयी।

शिविर में डॉ. हिंमांशू अग्रवाल द्वारा लोगों को बताया कि जिन व्यक्तियों का आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बना है। ऐसे सभी व्यक्तियों का ऑपरेशन चंद्रलोक हॉस्पिटल बरेली में निशुल्क किया जा रहा है।

चिकित्सा शिविर में सांसद धर्मेंद्र ने समिति की सराहना करते हुये कहा कि यह सामाजिक कार्य समस्त संगठनों को करते रहना चाहिये, इससे समाज का भला होता है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान चनेहटी छोटेलाल, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रज़ा, वीर शक्ति युवा सेवा समिति अध्यक्ष राजा सेठ, सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र साहू, पूर्व प्रधान अनिल कुमार, सचिन, राजू, रिंकल सागर, शिवम छोटू, अनिल श्रीवास्तव बटलर, सुनील श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे ।