नई दिल्ली। Bank of Baroda में विभिन्न पदों पर नौकरी निकली हैं। मैनेजर सहित कई पदों पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी बीओबी की वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर login कर सकते हैं। कुल 511 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
नियमानुसार किया आवेदन ही मान्य
बीओबी की तरफ से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। नियमानुसार किया आवेदन ही मान्य होगा। आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी मिलने पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं।
इन पदों पर होगी भर्तियां
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर्स – 407 पद
ई-रिलेशनशिप मैनेजर्स – 50 पद
टेरिटरी हेड – 44 पद
ग्रुप हेड – 06 पद
प्रोडक्ट हेड (इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च) – 01 पद
हेड (ऑपरेशंस एंड टेक्नोलॉजी) – 01 पद
डिजिटल सेल्स मैनेजर – 01 पद
IT फंक्शनल एनालिस्ट – मैनेजर पोस्ट – 01 पद
ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैनेजमेंट में दो वर्षीय डिप्लोमा की भी डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 23 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।