आशा वर्कर्स को मिलेंगे प्रोत्साहन राशि के रूप में दो-दो हजार रुपये, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शासनादेश जारी

197
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की सभी आशा वर्कर्स को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच माह तक दो-दो हजार रुपये दिए जाएंगे। बुधवार को राज्य सरकार की ओर से इस बाबत जीओ जारी कर दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों विधानसभा में इसकी घोषणा की थी। उसी क्रम में यह आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हरीश रावत की कार में दिखा कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप, काफी इंतजार के बाद फिर हरदा दूसरी गाड़ी से हुए रवाना

यह भी पढ़ें : CM धामी पहुंचे धारचूला, आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा, प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं

इससे पहले मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद प्रदेश में 30 दिन से चल रही आशाओं की हड़ताल खत्म हो गई है। खटीमा में विरोध-प्रदर्शन करने के बाद उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिला। इस दौरान सीएम धामी ने घोषणा की कि 20 दिन में उनकी मांगें पूरी होने का शासनादेश जारी हो जाएगा। सीएम के आश्वासन बाद प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने इसे एकजुटता की जीत बताया। कहा कि 20 दिन में शासनादेश जारी नहीं होने पर आशाएं पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।