विधान सभा चुनाव- सोहना में टिकट को लेकर कांग्रेस में उभरी गुटबाजी, असमंजस में आलाकमान

21
#existence of Uttarakhand Congress in Parliament
खबर शेयर करें -

कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है। हरियाणा के सोहना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के भीतर टिकट को लेकर बड़ा घमासान मचा हुआ है। पार्टी के आला नेता अब तक निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि टिकट किसे दिया जाए। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और एडवोकेट विजय चौधरी के बीच टिकट को लेकर मुकाबला जारी है।

वरुण चौधरी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते, और एडवोकेट विजय चौधरी, जो पूर्व में दिल्ली ओबीसी विभाग के चेयरमैन रह चुके हैं, दोनों सोहना विधानसभा के मूल निवासी हैं। विजय चौधरी का पैतृक गांव उल्लावास है, जो सोहना विधानसभा क्षेत्र में आता है।

पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दोनों दावेदारों की योग्यता और लोकप्रियता पर गंभीरता से विचार कर रहा है। सोहना विधानसभा, गुड़गांव जिले में स्थित है और गुड़गांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 2009 में यहां से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी धरमबीर सिंह ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।

इस बार सोहना विधानसभा की सीट पर परिणाम किस पार्टी के पक्ष में आएंगे, यह जनता को तय करना है।