उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के लिए बागेश्वर पहुंच गए हैं। गरुड़ के मेलाडुंगरी हेलीपैड पर उनके आगमन पर क्षेत्र “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर और पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया। इस अवसर पर सामान्य जनता भी अपने मुख्यमंत्री की झलक पाने और उनका अभिवादन करने के लिए उत्साहित दिखाई दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन स्वीकार किया और उनका आभार व्यक्त किया। हेलीपैड से वह कार द्वारा पर्यटक आवास गृह बैजनाथ पहुंचे, जहाँ वे फिलहाल भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
उनकी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वे वरिष्ठ नागरिकों और प्रबुद्धजनों से भेंटवार्ता करेंगे। लगभग डेढ़ बजे मुख्यमंत्री बागेश्वर जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहाँ बैठक होगी। वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक करेंगे और पत्रकारों से संवाद करेंगे।



Subscribe Our Channel











