नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने जनपद को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई की है। नए साल के जश्न के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया।
मुक्तेश्वर पुलिस ने की तगड़ी कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पांडेय के निर्देशन में, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में 30 दिसंबर 2024 को पुलिस ने मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के कालापातल से ज़स्टा रिज़ॉर्ट जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK04L 9610 पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोककर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से कुल 01 किलो 643 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
नितिन सिंह (21 वर्ष), पुत्र जीवन सिंह लोधियाल, निवासी ग्राम लोध, थाना मुक्तेश्वर
SSP का सख्त संदेश: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने साफ किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नैनीताल जनपद को नशामुक्त किया जाएगा। पुलिस द्वारा किए गए इस कदम से न केवल तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया गया, बल्कि क्षेत्रीय निवासियों को यह संदेश भी दिया गया है कि नशे की तस्करी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।