रुद्रपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम से छेड़छाड़ कर गला दबाने की कोशिश, चीखने पर आरोपित ने यह उठाया कदम।

217
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

छेड़छाड़ की घटनाओं ने हिला कर रख दिया है। शुक्रवार को शहर में एक मासूम से ऐसी ही घटना घटित होने से हर परिवार वाला डरा हुआ है। ट्रांजिट कैंप निवासी आठ साल की बच्ची से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी गई। उसके चीखने चिल्लाने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट का केस दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप निवासी एक आठ साल की बच्ची शुक्रवार सुबह घर के बाहर खेल रही थी। मोहल्ले से उसी वक्त पीलीकोठी, चामुंडा मंदिर निवासी भूरा नाम का युवक गुजर रहा था। आरोप है कि बच्ची को अकेला देख उसने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर उसका गला दबाने लगा। यह देख लोग एकत्र होने लगे तो आरोपित फरार हो गया। लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। बाद में बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने भूरा के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। एसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।