हल्द्वानी में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण का एक्शन, निर्माण ध्वस्त

99
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में अवैध प्लाटिंग पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने सख्त हो चला है। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी बाजपेयी के निर्देश पर अवैध प्लॉटिंग का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम गौजाजाली उत्तर में हेमन्त कुमार सिंह बोरा, जगदीश सिंह बोरा व कृष्ण प्रसाद सिंह बोरा द्वारा किये गये अवैध प्लॉटिंग का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

साथ ही तहसीलदार, हल्द्वानी को प्रश्नगत भूमि के खाता खतौनी उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजने की कार्रवाई के निर्देष दिए गये हैं। कार्रवाई के दौरान राजेन्द्र कुमार, अपर सहायक अभियन्ता, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी, सुरेश कुमार व मुकेश आदि मौजूद थे।