एनजे, देहरादून: देश अपने भगवान श्री राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर दीपावली मनाने की तैयारी में जुटा है। पांच अगस्त बुधवार को लोग घरों को दिए, मोमबत्तियां से रोशन करेंगे तो तमाम लोगों ने आतिशबाजी खरीद कर रख ली है। यहां तक की मुख्यमंत्री आवास पांच अगस्त को देखने लायक होगा। बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्म भूमि पर दिव्य एवं भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के नींव रखेंगे। उनके साथ उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, समेत कई हस्तियां इस शुभ मौके की गवाह बनेंगी। इसी उपलक्ष्य में देहरादून में मुख्यमंत्री आवास को 5100 घी के दीपकों से प्रकाशमान किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अयोध्या में निर्मित होने वाला श्री राम का भव्य मंदिर हमारी आस्था से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश वासियों से भी इस अवसर का साक्षी बनने के लिए अपने-अपने घरों में दीपक जलाने की अपील की है।
बुधवार को पूरा हो रहा रामराज्य का सपना, खुशियों की रोशनी से जगमगाएंगे घर
Sorry, there was a YouTube error.