बरेली। शादी में डीजे पर डांस के दौरान लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए युवक ने फायरिंग कर दी। गोली खाना खा रहे बीबीए छात्र के लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बरेली जिले के बहेड़ी कस्बे से 12 किमी दूर पचपेड़ा गांव निवासी चंद्रपाल पुत्र नत्थूलाल ने बताया कि 22 अप्रैल को गांव निवासी डूंगर प्रसाद पुत्र विद्याराम की पुत्री की शादी थी। जिसमें उनके बेटे भारत व नरेंद्र भी गए थे। डीजे पर डांस चल रहा था। इसी बीच गांव खुटिया निवासी हरेंद्र ने डांस के दौरान भारत को तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। फायरिंग के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। भारत बरेली कॉलेज से बीबीए कर रहा था। इधर, नाइट कर्फ्यू में शादी समारोह होने से पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं। शादी के दौरान सैकडों लोग भी जुटे और पुलिस को कानोंकान खबर तक नहीं।
Bareilly-डीजे पर लड़कियों को impress करने के लिए किया फायर, बीबीए छात्र की मौत
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











