Bareilly-विधायक पप्पू भरतौल ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कोरोना मरीजों के हित में की ये मांग

185
खबर शेयर करें -

बरेली। जिले की बिथरी विधानसभा से विधायक पप्पू भरतौल कोरोना काल में लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने आर्मी अस्पताल के डॉक्टरों व वहां के संसाधन का प्रयोग कोरोना मरीजों के लिए करने की गुजारिश की है।

पप्पू भरतौल ने कहा कि सविनय निवेदन इस प्रकार है कि इस समय पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। जिला बरेली उत्तर प्रदेश में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस कारण कोविड-19 अस्पताल भर रहे हैं। हालांकि डॉक्टर मरीजों का बेहतर इलाज करने में जुटे हुए हैं लेकिन मरीजों की संख्या ज्यादा है। इस वजह से मरीजों की जान पर भी संकट बना हुआ है। स्टाफ भी मानसिक तनाव झेल रहा है। बरेली में आर्मी का अस्पताल है। इस विषम परिस्थिति में कोविड-19 के मरीजों के इलाज की वहां भी व्यवस्था की जा सकती है। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।