मेडिकल की छात्रा से दोस्ती की फिर शादी के लिए बनाया दवाब, इनकार करने पर यह कर दी हरकत…

225
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मेडिकल की छात्रा से युवक ने दोस्ती कर ली। काफी घुलने-मिलने के बाद युवक ने छात्रा के फोटो बरामद कर लिए। कई बार मिलने-जुलने के बाद पहले शारीरिक संबंध बनाने की बात करता रहा और फिर शादी के लिए दवाब बना रहा है। मना करने पर युवक ने उसके फोटो वायरल कर दिए। युवती ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कराया है।

मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने मुकदमे में आरोप लगाया है एक साल पहले वो कॉलेज की लड़कियों के साथ पूर्णागिरि जा रही थी। रास्ते में उसकी एक सहेली का जानने वाला सीबीगंज के गांव परनिया निवासी सोनू भी मिल गया। बातचीत में सभी लोग आपस में घुल मिल गए।
इस बीच युवक छात्रा से मोबाइल पर बातें करने लाग। छात्रा का आरोप है कि पहले तो युवक उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बना रहा था। फिर शादी का दबाव बनाने लगा। जब उसने सख्ती से इस तरह की हरकतों जो मना किया तो आरोपी ने सोशल मीडिया फर्जी आईडी बना उसके फोटो डालने लगा। अब युवक धमका रहा है कि वो नहीं मानेगी तो छात्रा के सभी फोटो वायरल कर देगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है।