न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। कोरोना की दहशत बढ़ती जा रही है। इधर, कोरोना संक्रमित मिले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ को दिल्ली रैफर कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार उनका बुखार नहीं उतर रहा है।
यहां रेफर होने के बाद दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उनको भर्ती किया गया है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ की एक हफ्ते पहले कोरोना जांच पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम आइसोलेट किया था लेकिन उनका बुखार नहीं उतर रहा था। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश खंन्ना ने उन्हें हायर सेंटर रैफर करने का सुझाव दिया जिसके बाद उनके परिजनों ने दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
Sorry, there was a YouTube error.