दूसरी बेटी पैदा होते ही आपा खो बैठा विश्वविद्यालय कर्मी, इतना पीटा कि पत्नी की कर दी यह हालत। पुलिस भी हैरान

214
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल : अनपढ़ लोग बेटियों के महत्व को न समझें तो समझ आता है, लेकिन प्रबुद्ध लोग अगर ऐसी हरकत करें तो हैरानी तो होगी ही। कुमायूं विवि के एक कर्मचारी का ऐसा ही मामला सामने आया है। बेटी होने पर कमर्चारी ने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीट डाला कि वह बदहवास हो गई। पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
कुमाऊं विश्वद्यालय परिसर में रहने वाली रजनी रतूड़ी कोतवाली पहुंचीं और कोतवाल को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी दो बेटियां हैं। एक बेटी कुछ दिन पहले ही हुई है। जब से दूसरी बेटी हुई है, तब से पति अधिक मारपीट कर रहा है। गुरुवार रात उसने बेटी होने का ताना देते हुए बहुत पीटा है। उसने मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, जब पति को पता चला तो वह भी कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस के समक्ष गिड़गिड़ाते हुए लिखित में मांफीनामा दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।