हरिद्वार। दिल्ली से देहरादून जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस की बोगी (सी-5) में शनिवार काे आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा तब हुआ, जब ट्रेन रायवाला से कांसरो रेलवे स्टशेन के बीच दौड़ रही थी।
इसी बीच यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी कंसरो वन रेंज के नजदीक ही रोक दी, जिसके बाद बोगी में मौजूद यात्री बाहर निकल आए। फिर स्टाफ ने बोगी को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया और देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों से घिर गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी मौजूद है।
कांसरो वन रेंज के रेंज अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद रेल लाइन की पावर सप्लाई भी कट गई थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है। जहां हादसा हुआ, वह जगह राजाजी टाइगर रिजर्व की सघन वन क्षेत्र में है, जहां सड़क मार्ग से भी पहुंच आसान नहीं है।


Subscribe Our Channel











