Alert news : चार्जिंग पर लगाकर ब्लूटूथ ईयरफोन से सुन रहा था गाने, अचानक हुआ ब्लास्ट और हो गई मौत

460
खबर शेयर करें -

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन में धमाका होने के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि हादसे का शिकार 28 साल का युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। यह हादसा चौमूं कस्बे के उदयपुरिया गांव में हुआ। राकेश कुमार नागर घर में ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर गाने सुन रहा था और उसे चार्ज करने वाले प्लग से जोड़ रखा था।
गोविंदगढ़ पुलिस के अनुसार अचानक हेडफोन में धमाका हुआ और युवक अचेत हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिद्धिविनायक अस्पताल के डॉ. एलएन रूंडला ने कहा कि युवक को अचेत अवस्था में लाया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत संभवत: ह्रदय गति रुकने से हुई। पुलिस के अनुसार राकेश की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी।