सीएम धामी का बड़ा एलान, जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा

438
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा देगी। साथ ही कोविड काल में पंचायत प्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने पर प्रधानों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार काे पंचायती राज विभाग के कार्यक्र में रुद्रपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 महीने में जनता के हित में 500 से अधिक निर्णय और घोषणा करने के साथ ही, शासनादेश निकाले गए हैं। सीएम धामी ने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की मूल ईकाई हैं। विकास की नींव ग्राम पंचायत से ही शुरु होती है। त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधि जनता व राज्य के बीच सेतु का काम करते हैं। पौने पांच साल से प्रदेश सरकार पंचायतों को मजबूत करने का काम कर रही है। आपके बिना विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकती हैं। सीएम ने मंच से घोषणा की कि कोविड काल के दौरान जिन प्रतिनिधियों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं उन्हें वापस लिए जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।