बरेली/शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में पड़ने वाली हलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल देकर गेटमैन को नींद आ गई। इस बीच ट्रेन ने खुले फाटक पर दो ट्रक समेत एक बाइक को चपेट में लिया। हादसे में पांच की जांच चली गई। ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के चालक भी घायल हुए हैं।
ट्रेन के ड्राइवर बता रहे हैं कि ग्रीन सिग्नल मिलने पर बिलपुर स्टेशन से ट्रेन को आगे बढाया। जबकि हुलासनगरा क्रॉसिंग के गेटमैन का कहना था कि ट्रैक पर जाम लगा था। लोग निकल नहीं पाए। इसलिए फाटक बंद नहीं हुआ। ऐसे में ग्रीन सिग्नल देने का सवाल नहीं है।
Sorry, there was a YouTube error.