पुलिस की बड़ी कार्यवाही- तीन किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

52
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नशे पर बड़ा प्रहार हुआ है। चैकिंग के दौरान बागेश्वर पुलिस की एसओजी और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 3.128 किग्रा अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में एसओजी/ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) पुलिस टीम द्वारा थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत सुरागरसी पतारसी, चैकिंग के दौरान अल्टो कार न.-यूके-05-टीए-3284 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ, चैक किया गया तो उसमें 02 व्यक्ति सवार थे।

जिन्होने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र रमेश निवासी गोल गेट थाना पन्तनगर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राम सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी हल्दूचौड़ थाना लालकुंआ जिला नैनीताल उम्र 33 वर्ष बताया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त ऑल्टो कार को चैक किया गया तो एक बैग में कुल 3.128 किग्रा अवैध चरस बरामद की गयी। उक्त सम्बन्ध में उक्त दोनों अभियुक्तों के बिरुद्ध थाना झिरौली में मुकदमा अपराध सख्या -07/2024 अन्तर्गत धारा 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।