हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी गई बाइक बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार सौरभ आर्या पुत्र रंजीत राम हाल निवासी पनियाली ने कमलुवागांजा चौराहा पर मोटर साईकिल संख्या UK 04 AD 6783 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर मुखानी एसओ पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने सुरागकशी करते हुए कमलवागांजा बृजवाजी स्कूल के आगे से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए चोरों रोहित शाह पुत्र विजय कुमार शाह निवासी ब्लाँक थाने के सामने मुखानी और अभिनव कुमार पुत्र नारायण सिंह बाराही विहार निकट गुरूकुल स्कूल कमलुवांगाजा के कब्जे से गिरफ्तार कर कब्जे से चुराई गई मोटर साईकिल बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई मनोज सिंह अधिकारी, हेड कांस्टेबल उमेश जोशी, कांस्टेबल पूरन सिंह शामिल रहे।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











