डॉ.इंदिरा हिर्देश को लेकर भाजपा अध्यक्ष भगत ने अब यह कहा

181
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की कद्दावर नेता डॉक्टर इंदिरा हिर्देश के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को अपनी गलती का एहसास हो गया है। मुख्यमंत्री की पहल के बाद भगत ने माना कि इंदिरा हिर्देश वरिष्ठ और सम्माननीय है। हालांकि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

विदित रहे कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मंगलवार को भीमताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हिर्देश के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही कांग्रेसियों में जहां आक्रोश बढ़ गया, वहीं भाजपा आलाकमान भी उनकी इस टिप्पणी को लेकर असहज हो गया। देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में पहल करते हुए डॉ इंदिरा हरदेश को बहन और योग्य नेता बताते हुए क्षमा याचना की। उनके ट्विटर संदेश जारी होते ही अगले दिन बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को भी गलती का एहसास हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी किसी को अपमानित करने की मंशा नहीं है, फिर भी दुख पहुंचा है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं। डॉक्टर इंदिरा हिर्देश वरिष्ठ, सम्माननीय और योग्य नेता है, मैं उनका व्यक्तिगत बहुत सम्मान करते हैं।