उत्तराखंड में भाजपा ने कड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश मंत्री को पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई युवक के आत्महत्या करने का वीडियो सामने आने के बाद की गई है।
दरअसल पौड़ी जिले में युवक की एक आत्महत्या मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह ने 21 अगस्त को अपनी कार के भीतर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक कदम से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उसने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने हिमांशु चमोली को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बीजेपी ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए हिमांशु को प्रदेश मंत्री पद से हटा दिया है।
जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो रिकॉर्ड किया, उसमें वह भावुक होकर कह रहा है कि उसने हिमांशु चमोली को जमीन खरीदने के लिए 35 लाख रुपये नकद दिए थे। साथ ही फोन और दफ्तर खोलने के लिए भी पैसे दिए थे। वीडियो में जितेंद्र ने आरोप लगाया कि हिमांशु ने न सिर्फ पैसे हड़पे, बल्कि उन लोगों से भी साठगांठ की, जिन्होंने उस पर हमला किया था।
इधर जैसे ही यह मामला सामने आया, बीजेपी ने तुरंत संज्ञान लिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने एक पत्र जारी कर हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की घोषणा की।