कोतवाली पहुंचा भाई, बोला-मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने बहन को चाकुओं से गोद डाला। पुलिस भी रह गई हैरान

215
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रामनगर।


पैसे चुराने और आए दिन झगड़ने से आजिज भाई ने मंगलवार की सुबह अपनी बहन को चाकुओं स्व गोद दिया। बहन की हालत गम्भीर बनी हुई है, उसे रामनगर से हलद्वानी रेफर किया गया है। इधर, हमलावर भाई ने कोतवाली पहुंच खुद पुलिस के हवाले कर दिया।
कस्बे के मोहल्ला बंबाघेर निवासी निजाम की घर के बाहर सब्जी की दुकान है। आसपास के लोगों का कहना है कि निजाम की अपनी बहन से हर रोज झगड़ा होता था। वह सब्जी की बिक्री के पैसे निकाल लेती थी। फिर न निकलने की बात कह झूठ बोलती थी। निजाम काफी मेहनत करता था, लेकिन अक्सर वह पैसे न होने के कारण मंडी से सब्जी भी नहीं ला पाता था। बहन की हरकतों की बजह से उसकी आर्थिकी गड़बड़ाने लगी। उधार लाने के कारण सब्जी विक्रेताओं का हजारों रूपया निजाम पर चढ़ गया था। वह आकर उससे पैसे मांगते थे। वह तनाव में रहने लगा था, मंगलवार को निजाम की अपनी बहन शकीना से कहासुनी हुई। गुस्से में निजाम ने अपनी बहन पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू लगने से वह घायल हो गई। आरोपित भाई खुद ही कोतवाली पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल किया।इसके बाद पुलिस मौके पर गई। घायल को चिकित्सालय भेजा। हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।