कल धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, चंपावत उपचुनाव से पहले इन बड़े मुद्​दों पर फैसला लेने की तैयारी

227
# government has decided to increase dearness allowance
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। धामी सरकार की कैबिनेट बैठक 12 मई को (Dhami government cabinet meeting will be organized tomorrow) होने जा रही है। चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) से पहले होने जा रही यह कैबिनेट बैठक (Dhami government cabinet meeting) काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। 12 मई को सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक होनी है।

दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण के अगले दिन पहली कैबिनेट बैठक की थी, जो मात्र एक औपचारिक बैठक थी। उस दौरान बैठक में केवल यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) को लेकर चर्चा की गई थी, जिसके बाद धामी सरकार की 12 मई को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। चंपावत उपचुनाव से पहले यह बैठक (Dhami government cabinet meeting) कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

29 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान होना है। वहीं, इस चुनाव से पहले होने जा रही धामी सरकार की इस कैबिनेट बैठक (Dhami government cabinet meeting) चंपावत के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि बतौर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने इन फैसलों से चंपावत ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का ध्यान खींच सकते हैं।

इस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य हित में लिए गए कुछ बड़े फैसले निश्चित तौर से उन्हें चंपावत उपचुनाव में बेहतर माइलेज दे सकते हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) के साथ साथ भू-कानून और भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाला कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।