रेखा आर्य ने विवादित बयान देकर मचाया हंगामा, राहुल गांधी को बोल गईं यह

471
# cabinet minister rekha arya
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। उत्तराखंड में इस समय सियासत (Uttarakhand politics) का रंग तेजी से बदल रहा है। ऐसे में कई बार नेता कुछ ऐसा बोल जा रहे हैं, जो कभी चर्चा का विषय बन जा रहा है तो कभी विवादों का। आज भी प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है, जिससे सियासी गलियों में हंगामा मचना तय है। उनका यह बयान राहुल गांधी को लेकर आया है।

बुधवार को रुद्रपुर में कलेक्ट्रेट के पीछे नवनिर्मित बाल सम्प्रेषण गृह की इमारत का लोकार्पण करने पहुंची प्रदेश की महिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल को लेकर विवादित बयान देकर राजनीति को गरमा दिया है। मंत्री रेखा आर्या (Cabinet Minister Rekha Arya) ने भवन के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अब कहीं चले जाएं, उनको कोई गंभीरता से नहीं लेता। उनको मन्दबुद्धि और पप्पू की संज्ञा दी जाती है, यह आज भी उन पर लागू होती है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में सरकार बनने पर केजरीवाल की महिलाओं को बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें हल्द्वानी में PM मोदी की रैली के लिए जगह तय, यहां होगी जनसभा

केजरीवाल को लेकर भी दिया बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को लेकर रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकलुभावन वादे चुनाव को लेकर कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए जो वादे किए वो देखना होगा कि पूरे होते हैं कि नहीं। तब पता लगेगा कि उत्तराखंड में वो कितना महिलाओं के लिए काम कर पाएंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।