रिश्तेदारी से लौट रहे थे, खाई में गिर गई कार। हल्दूचौड़ के बेटे की मौत

216
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के मनियागर के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 90 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में 2 लोग सवार थे जिनमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरीश चन्द्र जोशी ( 44) पुत्र तारा दत्त जोशी एंव कौस्तुभ जोशी पुत्र एसडी जोशी (35) अल्टो कार संख्या यूके 06 एएन/ 4836 से अपने रिश्तेदारी से मिलकर हल्द्वानी वापस आ रहे थे कि अचानक मनियागर सनौली मोटर मार्ग के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर 90 फीट गहरी खाई में गिर गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों घायलों को बाड़ेछीना पहुंचाया , जहां से 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
गंभीर रूप से घायल गिरीश चन्द्र जोशी ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है मृतक गिरीश चन्द्र जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा के सैला गांव जबकि वर्तमान में हल्दूचौड़ की शिवालिक पुरम कॉलोनी में रहते थे।
घायल कौस्तुभ जोशी का उपचार किया जा रहा है। कौस्तुभ भी हल्दूचौड़ हाटाग्राम क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला , समाजसेवी दीपक पांडे समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए थे सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई है। तथा हादसे की सूचना हल्दूचौड़ परिजनों को दे दी गई है।